Rains Live: मूसलाधार बारिश से 'समंदर' बनी मुंबई की सड़कें, मंडरा रहे काले बादल

Update: 2020-09-23 10:43 GMT

मुंबई. मुंबई में कल से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। सड़कें तालाब जैसी हो गईं बस और रेल सेवाओं को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया. भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ीं, इस कारण कई लोग स्टेशन पर घंटों फंसे रहे. भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार को भी मुंबई में तेज बारिश हो सकती है. विभाग ने बादल छाए रहने और भारी बारिश का अनुमान जताया है. मुंबई की सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बीएमसी सभी सरकारी तथा निजी संस्थानों में आज छुट्टी की घोषणा कर दी है.

https://youtu.be/vXm5oBT3AXU

इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाओं को ही अनुमति होगी. वहीं नगर निगम के आयुक्त ने लोगों से जरूरी होने पर ही घर से निकलने को कहा है. आईएमडी मुम्बई के अनुसार सांताक्रुज वेधशाला के 1974 से लेकर अभी तक के आंकड़ों के अनुसार 23 सितम्बर 1981 को 24 घंटे में 318.2 मिमी, 23 सितम्बर 1993 को इतनी ही अवधि में 312.4 मिमी और 20 सितम्बर 2017 को 24 घंटे में 303.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.

https://youtu.be/e6DoAzvHCoo

अधिकारी ने कहा, 'आज दर्ज की गई 286.4 मिमी बारिश 1974 से 2000 के बीच चौथी सबसे अधिक बारिश है.'भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुम्बई केन्द्र के उप महानिदेश के. एस. होसालिकर ने कहा, ‘‘मुम्बई में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई जो अब तक की सर्वाधिक बारिशों में से एक है.' उन्होंने शहर और उपनगरों में बुधवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई. आईएमडी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सांताक्रूज वेधशाला में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 286.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कि महाराष्ट्र की राजाधानी में अभी तक की चौथी सर्वाधिक बारिश थी।

https://youtu.be/MYPR_rzA3IE

Similar News