नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों की मांग करते हुए एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है. 'रोज़गार दो’अभियान को लॉन्च करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का अपना वादा पूरा नहीं किया.
राहुल गांधी हर मौके पर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं में बेरोजगारी का मसला उठाया है. युवा कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर 9 अगस्त को राहुल गांधी ने बेरोजगारी का सवाल उठाया.ट्विटर पर जारी वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, 'जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने देश के युवाओं से ये वादा किया था कि 2 करोड़ युवाओं को वो रोजगार देंगे. हर साल. बहुत बड़ा सपना दिया. लेकिन सच्चाई निकली. नरेंद्र मोदी की नीतियों ने 14 करोड़ लोगों को बेरोजगार बना दिया है.'
दस अगस्त को बतौर कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. इस बारे में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस 10 अगस्त की आधी रात को अध्यक्ष विहीन हो जाएगी. सोनिया गांधी हमारी अध्यक्ष हैं और रहेंगी. कांग्रेस अपने संविधान की प्रक्रिया के हिसाब से कदम उठाएगी.