“भारत माता की हत्या” वाले बयान पर राहुल गांधी ने किया खुलासा
Rahul Gandhi's disclosure on the statement of "murder of Mother India"
मणिपुर के मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के बाद कांग्रेसस नेता राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस की | उनका कहना है, कि PM मोदी ने अपने भाषण मे २ घंटे १३ मिनट बात की, लेकिन मणिपुर पर सिर्फ २ मिनटही बोल पाये | और इस २ मिनट की बात पर वह हंसकर मणिपुर का मजाक उड़ा रहे थे | PM को ये हंसी मजाक पब्लिक मीटिंग मे करना चाहिए था | उन्हे संसद मे ऐसी बातें नही करनी चाहिए थी | राहुल गांधी ने कहा कि, मुझे प्रधानमंत्री मंत्री का जवाब देने की जरुरत नही है, उन्होने मणिपुर मे भारत माता की हत्या की है और वह हसी-मजाक के मुड मे थे |
भारत माता की हत्या वाली बयान पर उनका कहना है, कि भारतीय सेना २ दिनों के अंदर इस पूरी हिंसा को नियंत्रित कर सकती है, लेकिन मोदी सरकार ने आग बुझाने से मना किया है, क्योंकि वह आग बुझाना नही चाहते | वह मणिपुर को खुद जलाना चाहते है | प्रेस कॉन्फ्रेस मे अपने १९ साल की राजनीति पर चर्चा के दौरान उन्होने कहा, कि मैं १९ साल से राजनीति मे हूँ, लेकिन जो मैने मणिपुर मे देखा वो अपने पुरे राजनीतिक करियर मे नही देखा | मणिपुर को दो हिस्सों मे बॉटा गया है | राहुल गांधी ने कहा, कि जहां भी अगर भारत माँ पर आक्रमण होगा, मै वहां रक्षा मे खड़ा मिलूंगा | मै देश की रक्षा के लिए हर मोर्चे मे खड़ा रहूँगा, ऐसा भी उन्होंने बताया |