सोई हुई सरकार को जगाने दो, जनता का गुढीपाडवा मीठा होने दो... महाविकास अघाड़ी के विधायक सरकार के खिलाफ हुए आक्रामक
हाथ में गुड़ी लेकर बेमौसम बारिश, महंगाई पर महाविकास आघाडी के विधायकों ने सरकार से पूछे सवाल...;
स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र मुंबई- सोई हुई सरकार को जगाने दो, जनता का पाढवा मीठा होने दो... किसानों अन्नदाताओं की मदद करो वर्ना कुर्सियां खाली करों... पीड़ा टालो, पीड़ित का शासन आने दो... महाराष्ट्र से उद्योग बाहर जा रहे है, उद्योग धंधा चौपट हो गया, बेरोजगारी बढ़ रही है...सरकार के खिलाफ नारे लगाता हुए कहा कि कैसे गुडी घर पर खडी करें कैसे मनाएं गुडी पाढवा?... बढ़ती गैस, कितनी बढ़ती महंगाई... बेमौसम बारिश, यह दिल दहला देने घड़ी... कैसे खरीदे सामान सरकार?
महा विकास अघाड़ी के विधायकों ने महंगाई, बेमौसम बारिश के बैनर हाथों में लेकर और गुड़ी रखने के मुद्दों पर सरकार पर हमला बोला। बजट सत्र का आज 15वां दिन है और महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर विपक्षी नेताओं अजीत पवार और अंबादास दानवे के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।