कोरोना को मात देकर आई बहन का झूम-झूम कर किया स्वागत

Update: 2020-07-19 15:20 GMT

कोरोना को मात देकर आई बहन का झूम-झूम कर किया स्वागत 

पुणे. स्वामी समर्थ नगर इलाके की रहनेवाली सलोनी सातपुते नामक युवती ने इंसान को किस तरह रहना चाहिए, इस डांस के जरिए दुनिया को दिखा दिया है। सलोनी के घर के 5 लोगों को कोरोना पाजिटिव था. एकमात्र सलोनी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जब परिवार के पांचों सदस्य व बहन स्नेहल कोरोना को हराकर घर आए तो सलोनी ने हट जा रे छोकरे….गाने पर इस तरह डान्स कर बहन का स्वागत किया कि यह डांस का वीडियो देख लोग भी झूम गए। सलोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आस-पडोस में कोरोना की वजह से गंभीर वातावरण होने के बाद भी सलोनी का डांस से लोग हैरत रह गए औऱ इस वीडियो को खूब वायरल किया।

Full View

Similar News