गणेश मूर्ति के साथ पंडितजी फ्री

Update: 2020-07-25 14:36 GMT

कोरोना काल में मार्केटिंग का अनोखा फंडा

मुंबई। कोरोना महामारी के चलते इन्सान के उम्मीदों पर पानी फिर चुका है। न वो खुलकर किसी से मिल सकता है और ना ही अपना उत्सव मना सकता है, लेकिन कितनी भी कठिनाई आए, इंसान अपने लिए कोई ना कोई रास्ता ढूंढ़ ही लेता है। कोरोना संकट काल में आनेवाले गणेश उत्सव पर इसका बहुत बड़ा असर होने वाला है। सरकार की और से उत्सव को लेकर नियमावली जारी की गई है, ताकि कम से कम लोग एकत्रित हो सकें, ताकि कोरोना पर नियंत्रण रखा जा सके। डोंबिवली के युवा उद्योजक ने इस महामारी में भी गणपती मूर्ति बेचने के लिए नया उपाय ढूंढ़ निकाला है, जिसमें इको फ्रेंडली गणेश मूर्ती के साथ पूजा के लिए लगने वाली सामग्री और पूजा के लिए पंडितजी फ्री मुहैय्या कराने व्यवस्था की है। इस अनोखे मार्केटिंग की पहल को डोंबिवली, कल्याण और कल्याण ग्रामीण क्षेत्र में गणेश भक्तों का खूब समर्थन मिल रहा है।

क्या है ये मार्केटिंग फंडा, देखिए मैक्स महाराष्ट्र पर पूरी खबर

Full View

Similar News