किसानों को कुचलें जाने पर प्रियंका गांधी हुईं आक्रामक

Update: 2021-10-04 11:36 GMT

courtesy social media

लखीमपुर खीरी में किसानों को गाडी सें कुचले जानें की घटना का जहां पूरे देश में विरोध हो रहा है, वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस घटना को लेकर काफी आक्रामक हो गई हैं.पुलिस से टकराव के बाद उसे सीतापुर में हिरासत में लेकर गेस्ट हाउस में रखा गया वही प्रियंका गांधी का झाड़ू से सफाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. घटना को लेकर परस्पर विरोधी आरोपों के बाद कांग्रेस भी आक्रामक हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार रात पीड़ितों के परिवारों से मिलने लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुई थीं. पहले उन्हे लखनऊ में रोका गया और फिर सीतापुर में रोककर हिरासत में लिया गया। इस बार उनकी पुलिस से जमकर संघर्ष हुवा।

उन्होंने भाजपा सरकार पर किसानों को कुचलने की नीति अपनाने का आरोप लगाया है।

भाई राहुल गांधी ने भी प्रियंका के संघर्ष का समर्थन किया है. प्रियंका, तुम डरोगी नहीं। वे आपकी हिम्मत से डरते हैं। उन्हें विश्वास है कि अन्नदाता किसान अहिंसा की इस लड़ाई को जीत लेगा।


Tags:    

Similar News