काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने दो दिन के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सवाल किया है।
यूपी के बांदा जिले में सैंकड़ों गायों को जिंदा गाड़ने की एक ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए वाड्रा ने सवाल किया है कि क्या वो वाकये पर उत्तर प्रदेश की सरकार से जवाब मांगेंगे?
सोमवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए पीएम से सवाल किया, 'योगी जी,आपकी सरकार के प्रशासन ने बांदा में सैकड़ों जिंदा गायों को दफ़ना दिया। आपकी सरकार में गौशालाओं में गौ माता क्रूरता व अमानवीयता का शिकार हैं। मोदीजी आज आप यूपी में हैं, क्या आप गौशालाओं की दुर्दशा पर उप्र सरकार से जवाबदेही मांगेंगे?''
..@myogiadityanath जी, आपकी सरकार के प्रशासन ने बांदा में सैकड़ों जिंदा गायों को दफना दिया। आपकी सरकार में गौशालाओं में गौ माता क्रूरता व अमानवीयता का शिकार हैं।@narendramodi जी आज आप उप्र में हैं। क्या आप गौशालाओं की दुर्दशा पर उप्र सरकार से जवाबदेही मांगेंगे? pic.twitter.com/hovmTpUWIl
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 13, 2021
हिन्दी न्यूजपेपर अमर उजाला में पिछले दिनों छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के बांदा जिले में मिट्टी और भारी-भरकम पत्थरों के बीच जिंदा गायों को दफनाने का दावा किया गया था।