तुम डर के भागे हुए लोग हो..... भले ही तुम्हारी संख्या 40 से 50 हो जो डरे नहीं डटे है वहीं शिवसेना है- प्रियंका चतुर्वेदी
नई दिल्ली: शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि देश में केंद्र सरकार आज विपक्ष का मुंह बंद करने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि आज राज्यसभा में इसको लेकर स्थगन प्रस्ताव पेश किया जाएगा संजय राउत को हिरासत में लेने से क्या ईडी ने पहले राज्यसभा अध्यक्ष को दी थी। इस पर जानकारी लेकर स्पीकर को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि किसी सांसद को बेवजह परेशान और गिरफ्तार नहीं किया जा सके। भारतीय जनता पार्टी में गए जो आज संजय राउत की गिरफ्तारी से खुश है जब कल उनकी भी पीठ में छुरा घोंपा जाएगा, तो उनको भी ज्ञात हो जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा जेपी नड्डा अहंकार से बोल रहे हैं राजनीति में उतार-चढ़ाव आते हैं कोई पार्टी खत्म नहीं होती कभी आपकी पार्टी की भी यही हालात आज आप बहुमत में है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आज जो शिवसेना छोड़कर गए है है खुश है उन पर लगे सारे दाग वो समझ रहे है कि भाजपा में शामिल होने से धुल गए है तो वो उनकी गलतफहमी है। समय सबका आएगा आएगा सबको हिसाब देना होगा। अगर आपको डर नहीं था तो शिवसेना छोड़कर गए क्यों आज कह रहे है कि डर काहे का, जिनको डर था वो गए शिवसेना को कोई डर नहीं था शिवसेना ने हमेशा ही भाजपा के गलत नीतियों का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई इनकम टैक्स का दुरुपयोग किया जा रहा यह स्पष्ट है इसमें कोई दो राय नहीं है आज सरकार विपक्ष पर कर रही आवाज दबाने के लिए काम किया जा रहा कल उद्योगपतियों और पत्रकारों पर इसका उपयोग किया जाएगा।