प्रधानमंत्री मोदी ने कहा विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है।
Prime Minister Modi said that the opposition no-confidence motion is auspicious for us
#NoConfidenceMotion
स्पेशल डेस्क मैक्स महाराष्ट्र /मुंबई- लोकसभा में आज तीन दिनों से प्रधानमंत्री मोदी जी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा जा रहा था । NDA सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ सालों में दूसरी बार सामना किया | इससे पहले भी जुलाई 2018 में कांग्रेस के नेतृत्व ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था | उसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए ने भारी बहुमत से केंद्र में फिर सरकार बनाई थी | अब विपक्ष ने २०२३ में फिर अविश्वास प्रस्ताव लाया है, इसके चलते २०२४ के लोकसभा चुनाव में भी एनडीए को फिर भारी जीत मिलेगी, ऐसा कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को अपने लिए शुभ बताया है।
शुरुआती मे सदन में विपक्षी दल प्रधानमंत्री मोदी जी का भाषण सुन रहे थे, लेकिन मणिपुर का मुद्दा उठते ही सदन के सारे लोग नारेबाजी करने लगे । उन्होंने कहा ये लोग कभी लोकतंत्र की तो ,कभी संविधान की हत्या की बात करते हैं। जो इनके मन में होता है वही उनके गुण सामने आ जाते है | अगर इन्होंने मणिपुर की चर्चा पर गृह मंत्री की बात पर सहमत होते तो विस्तृत चर्चा हो सकती थी। ये लोग कैसा झूठ फैला रहे हैं, कितना पाप फैला रहे हैं। मोदी सरकार ने कश्मीर की बात को लेकर कहा, कि कश्मीर दिन-रात जल रहा है, लेकिन कांग्रेस को कश्मीर के आम नागरिक पर नही, बल्कि हुर्रियत पर विश्वास रखते है । भारत ने आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक किया ,एयर स्ट्राइक किया। लेकिन उन्हें भारत की सेना पर नही, दुश्मनों के दावों पर भरोसा था।