मुंबई : १२ अक्टूबर के दिन मुंबई और मुंबई के आसपास के इलाको में अचानक बिजली चली गयी थी जिसके चलते जनता को भरी तकलीफो का सामना करना पड़ा था. कई घंटो तक मानो मुंबई पूरी तरह से ठप्प पड़ी थी ट्रेन बंद , ट्राफ्फिक सिग्नल बंद , एटीएम बंद ,पेट्रोल पंप बंद अस्पतालों में मरीज बेहाल यानी बिजली के बिना अंदाजा लगा सकते है की जनता ने क्या क्या कस्ट सहे होंगे... मुंबई की बत्ती गुल होने की वजह क्या थी इसकी जांच कमिटी बिठाई गयी है ऐसे में महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने इस बत्ती गुल को साजिश करार दिया है नितिन राउत ने ट्विटर के जरिये जानकारी दी है .
मुंबई समेत नवी मुंबई ठाणे इलाको में बिजली सुबह १० बजे ही चली गयी थी लेकिन युद्धस्तर पर काम कर ४ घंटे में बिजली फिर से शुरू कर दी गयी लेकिन ऊर्जा मंत्री का यह बयान कई सारी आशंकाए पैदा कर रहा है