मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 4 लाख के करीब पहुंचने वाले हैं। फिर भी लॉकडाउन के नियम तोड़ते हुए बाहर घूम रहे हैं। ऐसी लोगों को सबक सिखाने के लिए सांगली पुलिस ने एक अनूठा तरीका खोजा है। बिना काम के बाहर घूम रहे लोगों को पकड़कर पुलिस उनसे बीच सड़क पर नागिन डांस, सड़क की सफाई करवा रही है।
यही नहीं कई जगह उनकी पिटाई भी हुई है। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए सांगली पुलिस ने आर्मी से रिटायर्ड 20 एक्स सर्विसमैन की एक टास्क फोर्स तैयार की है। ये लोग शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों को सबक सिखा रहे हैं। सांगली में कुल 1762 मरीज हैं, वहीं कुल 57 लोगों की मौत हुई है।
इन लोगों पर मास्क नहीं लगाने वालों को टोकना और सड़क पर थूकते हुए लोगों को पकड़ने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। सोमवार को इस टास्क फोर्स ने 200 से ज्यादा लोगों को पूरे दिन में नियम तोड़ते हुए पकड़ा और उन्हें अपने अंदाज में सजा सुनाई। सजा भी अनूठी थी। किसी से नागिन डांस करवाया गया, किसी को पुशअप करने को कहा, किसी को गोल घूमने, योग करने और किसी को झाड़ू लगाने की सजा दी गई।