मुंबई से पकड़कर यूपी ले जा रही पुलिस की गाड़ी एमपी में पलटी, आरोपी की मौत

Update: 2020-09-28 08:23 GMT

मुंबई/लखनऊ। गैंगस्टर ऐक्ट के फरार आरोपी को मुंबई से पकड़कर ला रही यूपी पुलिस की गाड़ी रविवार दोपहर संदिग्ध हालात में मध्य प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गैंगस्टर के आरोपी फिरोज की मौत हो गई, जबकि साढू और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

लखनऊ के ठाकुरगंज थाने की पुलिस आरोपी को पकड़ने गई थी। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार के अनुसार बहराइच निवासी फिरोज के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में वर्ष 2014 में यूपी गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से फिरोज फरार चल रहा था। तलाश में जुटी पुलिस को सर्विलांस की मदद से कुछ दिन पहले फिरोज के मुंबई में होने की सूचना मिली। इसके बाद सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पाण्डेय, कॉन्स्टेबल संजीव सिंह अपने साथ आरोपी के साढ़ू अफजल को लेकर मुंबई गए थे।

फिरोज मुंबई के नाला सोपारा की झुग्गी बस्ती में रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम शनिवार रात को लखनऊ के लिए रवाना हुई। रविवार की सुबह मध्य प्रदेश के गुना जिले चांचौड़ा थाना क्षेत्र में पाखरिया पुरा टॉल के पास पुलिस का वाहन पलट गया। हादसे में गैंगस्टर के आरोपी फिरोज की मौत हो गई।

Similar News