प्रधानमंत्री मोदी ने दिए लाल किले पर भाषण , कही दस बड़ी बातें
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए दस सालो की कार्यों की सूची;
देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया | इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में पहली बार देशवासियों को मेरे परिवारजन कहकर संबोधित नहीं किया |
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए दस सालो की कार्यों की सूची
लाल किले पर अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में जल शक्ति मंत्रालय, कौशल मंत्रालय, 5जी, उर्वरक कीमतों पर नियंत्रण, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई आदि का जिक्र किया |
तीसरी बार सरकार बनाने का भरोसा
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में मैंने आपसे जो वादा किया था. जो विश्वास दिया था. उन्होंने इसे पूरा किया | उसके बाद 2019 में देश ने फिर मौका दिया, भरपूर प्यार दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर कहा, 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनना चाहिए | प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की, मुझे 2047 के सपने को पूरा करने के लिए 2024 में फिर से आपका आशीर्वाद चाहिए। एक हजार साल की गुलामी का भी जिक्र है |
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज से एक हजार साल पहले कोई बाहर से आता था और अपना छोटा सा राज्य स्थापित करता था | देश एक हजार साल तक गुलामी में चला गया।
हजार वर्षों के बाद भव्य भारत बनाने का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत हजारों साल की गुलामी को तोड़कर आजादी में प्रवेश कर चुका है. तो अब प्रधानमंत्री मोदी इस अमृतकाल में भव्य भारत बनाने में विश्वास रखते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को कौशल, प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भव्य और विकसित बनाने के लिए सभी से एक साथ आने की अपील की।
मोदी ने बताईं तीन विकृतियां
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पिछले 75 साल में इस देश में अनेक अव्यवस्थाएं बढ़ी हैं | सबसे महत्वपूर्ण विकृतियों में से तीन हैं भ्रष्टाचार ,वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति. प्रधानमंत्री मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि इन तीन विकृतियों से देश को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है |
मोदी के भाषण में दो बार मणिपुर
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में दो बार मणिपुर का जिक्र किया | भाषण शुरू करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश कई संकटों का सामना कर रहा है | मणिपुर में गंभीर घटनाएं घटी हैं ,कोई भी इन घटनाओं का समर्थन नहीं कर सकता | लेकिन अब मणिपुर से शांति की खबर आ रही है | इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में शांति बनाने की अपील की | इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में दूसरी बार मणिपुर का जिक्र किया | उस वक्त उन्होंने कहा, ये देश संवेदनशील है. अगर कोई घटना मणिपुर में होती है तो उसका दर्द महाराष्ट्र में महसूस किया जाएगा |
मोदी ने महंगाई पर टिप्पणी की
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत पर मंडरा रहे संकटों की जानकारी देते हुए कहा कि इस समय दुनिया में महंगाई बढ़ती जा रही है | लेकिन भारत महंगाई पर काबू पाने में कामयाब रहा है, जब हम कोई चीज आयात करते हैं, तो उस समय हम उस तकनीक और सामान के साथ-साथ महंगाई का भी आयात कर रहे हैं। इस में दूसरे देशों में खाद के दाम तीन हजार रुपये के आसपास हैं ,लेकिन हमारे देश में सरकार ने खाद पर सब्सिडी देकर खाद की कीमत तीन सौ रुपये पर रोकने की कोशिश की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ओबीसी को समर्थन दिया है
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'विश्वकर्मा दिवस के मौके पर देश के कारीगरों के लिए एक योजना लाई जाएगी | इस योजना से देश के ओबीसी समुदाय को फायदा होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस योजना से सुनार, लोहार और बढ़ई जैसे कारीगर समुदाय को फायदा होगा |
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि इस मौके पर विश्वकर्मा योजना भी पेश की जायेगी.
महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को सौंपे जाएंगे ड्रोन
महिला सशक्तिकरण के लिए हम स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने जा रहे हैं। इसमें 15 हजार समूहों के माध्यम से महिलाओं का कौशल विकास किया जाएगा और उन्हें ड्रोन दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि 2 करोड़ महिलाओं को करोड़पति बनाने की योजना है, जिसका इस्तेमाल कृषि तकनीक के जरिए किया जाएगा |