लोकसभा चुनाव का प्रचार कर रहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुचें जहां रैली में भारी भीड देख कर पीएम गदगद नजर आए। जनता से पीएम ने कहां कि भाजपा उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी करें। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जम कर हमला बोला।
पीएम ने अपने सरकार के द्वारा दस साल में किए गए काम की तारीए कि आगे पीएम ने कहां कि हर कोई मानता है लेकिन मोदी नहीं मानता। मोदी कहता है दस साल में हुआ विकास सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। तब तक न रुकना है न थकना है। पिछले चुनावों में आम आदमी पार्टी को गारंटी देने वाला दल माना जाता था, लेकिन अब अन्य दलों ने भी जनता तक सीधे पहुंच बनाने के लिए गारंटी का मंत्र पकड़ा है। सीएए के माध्यम से भारत आए शरणार्थियों को नागरिकता देने की भी गारंटी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध कर रही है लेकिन नागरिकता मोदी की गारंटी है।
पीएम ने की अपनी सरकार की तारीफ
पीएम ने इस मौके पर अपने सरकार की तारीफ की और गारंटियों की भरमार भी थी। विपक्षी दल कांग्रेस के लिए आक्रामक अंदाज था। कांग्रेस को निशाने पर ऐसा लिया कि अपने भाषण में १६ से जयादा बार कांग्रेस का नाम लिया। उसे देश को तोड़ने वाली पार्टी करार दिया।