प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंग देश को समर्पित किया। अरूणाचल प्रदेश में बना टनल 13,000 फुट की ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंग है। प्रधानमंत्री असम और अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार शाम को तेजपुर पहुंचे, जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी अगवानी की।
पीएम मोदी ने ईटानगर में 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया। इसके अलावा प्रसिद्ध अहोम योद्धा लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसे 'स्टैच्यू ऑफ वैलोर ' नाम दिया गया है। वही पधानमंत्री मोदी ने 510 करोड़ की लागत से गुवाहाटी रिफाइनरी के 1 मिलियन मीट्रिक टन से 1.2 मिलियन मीट्रिक टन तक विस्तार की आधारशिला रखा। अरूणाचल प्रदेश के दौरे के बाद आज शाम पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणासी जाऐंगे।