मुंबई। BMC ने मंगलवार को अभिनेत्री पायल घोष जिस सोसाइटी में रहती हैं, उनकी सोसाइटी की बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। कोरोना का मात्र एक केस मिलने से बीएमसी ने कार्रवाई की है.
पायल घोष को आज अनुराग कश्यप के खिलाफ 12 बजे ओशिवरा थाने में एफआईआर दर्ज कराने जाना था, लेकिन 11.30 बजे ही पायल की इमारत को काँटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया । जिसके चलते अब सोशल मेडिया पर फिर एक बार चर्चा होने लगी है कि BMC पूरी तरह से शिवसेना के इशारे पर काम कर रही है।