Maharashtra Assembly Monsoon Session: पन्नास खोखे, माजलेत बोके... ईडी जिनके घर में है वो बीजेपी के द्वार पर...

तीसरे दिन महाविकास अघाड़ी के विधायक विधान भवन की सीढ़ियों पर आ गए शिंदे गुट के विधायकों मंत्रियों को देखकर आ गए गद्दार और ईडी सरकार हाय हाय का जोरदार प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन

Update: 2022-08-22 06:36 GMT

मुंबई: बाढ़ प्रभावित को सूखाग्रस्त घोषित करें...बाढ़ पीड़ितों की मदद करें...पचास पेटी, मेजलेट बोके...पचास खोखे, बिल्कुल ठीक... ईडी जिसके घर पर है वो भाजपा के दरवाजे पर खड़ा है।...ईडी सरकार हाय हाय, स्थगनसरकार  ... की सरकार गद्दारों की है!!!... आले रे आले गद्दार आले... आज एक बार फिर महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर सरकार के खिलाफ जोरदार धरना दिया.

ईडी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विधानसभा भवन की सीढ़ियों पर आज विपक्ष के नेता अजित पवार और अंबादास दानवे ने महाविकास अघाड़ी के विधायकों का नेतृत्व किया। आज सत्र का तीसरा दिन है और महाविकास अघाड़ी के सभी विधायकों ने ईडी सरकार को किनारे रखने का काम शुरू कर दिया है और यह आंदोलन के माध्यम से दिखाया गया है।



सरकार के खिलाफ विपक्ष विधानसभा की सीढ़ियों पर हावी दिखा किसानों को जल्द सरकारी मदद नहीं दिए जाने और किसानों की आत्महत्या की बढ़ती संख्या को लेकर भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। पहले दिन से लेकर आज तीसरे दिन भी सरकार के खिलाफ विपक्ष का इसी तरह का हंगामा देखने को मिल रहा है। 



Tags:    

Similar News