विधानसभा में रेप वाले बयान पर घिरे रमेश कुमार, जानें क्या बोलीं स्मृति ईरानी?

Update: 2021-12-17 09:42 GMT

कांग्रेस विधायक के आर रमेश कुमार (Congress MLA Ramesh Kumar) ने कर्नाटक विधानसभा में बलात्कार पर भद्दी टिप्पणी की है। विधानसभा में रमेश कुमार ने कहा कि अगर रेप को रोकना नामुमकिन हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो। इस बयान को लेकर रमेश कुमार घिर गए है और उन पर सब लोगों ने बयानबाजी शुरु कर दी है।

क्या बोलीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी?

रमेश कुमार के रेप वाले बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि विधानसभा जो महिला को संरक्षित करने का संकल्प लेती है उस धरा पर कांग्रेस नेता ने जो बयान दिया है वो शर्मनाक है। कांग्रेस का वो नेतृत्व जो उत्तर प्रदेश में कहता है मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं। तो पहले कांग्रेस इस नेता को अपनी पार्टी से निष्काषित करें।

जानें केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी क्या बोले?

Congress MLA के शर्मनाक बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी बोले विधानसभा में ये बोलना ये सही नहीं है। कांग्रेस राजनीति का स्तर किस लेवल पर लेकर जा रही है ये इसका सबूत है। के.आर. रमेश कुमार काफी वरिष्ठ नेता हैं।


रमेश कुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने क्या कहा?

रमेश कुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि राज्य के सदन में ऐसे लोग बैठे हैं जिन्हें महिला के प्रति न आदर और न सम्मान है। जिन लोगों ने इन्हें चुनकर वहां भेजा उन्हें एक बार सोचना चाहिए। इनकी पार्टी को ऐसे विधायक पर सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए।


Tags:    

Similar News