UP-Bihar की माटी में आत्महत्या शब्द नहीं, सुशांत पर रवि किशन ने कहा, भोजपुरिया माटी का लाल...
अयोध्या. एक्टर व गोरखपुर से बीजेपी सांसद Ravi Kishan ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि कैसे उन्हें ड्रग्स दिया गया और धीरे-धीरे ड्रग्स देकर इस हालत में पहुंचाया गया, बुधवार को अयोध्या पहुंचे रवि किशन ने सरयू में स्नान के बाद कहा कि हम लोग आत्महत्या नहीं करते.
बिहार और यूपी की माटी में आत्महत्या शब्द नहीं होता. लेकिन किसने इतना कमजोर किया, किसने उन्हें उकसाया, कौन था वो, इसकी सीबीआई जांच कर रही है. सारे आला अफसर हैं, निश्चित तौर पर सच बाहर आएगा.रवि किशन ने कहा कि लगता है सीबीआई जांच की बहुत करीब पहुंच गई है और निश्चित तौर पर अब सच बाहर आएगा. जो भी कसूरवार होगा, उसका चेहरा बहुत जल्दी बेनकाब होगा और वो सलाखों के पीछे होगा.
34 साल का लड़का ऐसे पंखे पर नहीं लटकेगा. किसने उसे प्रवोक (उकसाया) किया, किसने ड्रग्स दिया. कैसे धीरे-धीरे ड्रग्स देकर इस हालत में पहुंचाया कि करोड़ों रुपया कमाने वाला हमारा छोटा भाई, भोजपुरिया माटी का लाल हम लोग तो योद्धा लोग हैं.
हम लोग आत्महत्या नहीं करते.उनके बूढ़े पिता को भी जानना है. चार बहनों को भी जानना है. हम कलाकार बिरादरी को भी जानना है. भोजपुरी इंडस्ट्री को भी जानना है कि सुशांत की मौत की असल वजह क्या है।