आम चुनाव से पहले नेताओ के दल बदलने का सिलसिला हुआ शूरू
The process of changing parties of leaders started before the general elections.
देश में आम चुनाव अगले कुच ही महीनो में होने वाला है, ऐसे में सभी राजनितीक दलो ने चुनाव कि तैयारीयां शुरू कर दी है, राजनितीक तोर पर महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश की सियासत इस समय काफी रोचक हो चुकी है। राहुल गांधी भारत जोडो न्याय यात्रा के जरीए प्रदेश कि यात्रा कर रहे है, वहीं अखीलेश यादव का यात्रा में सामिल होना जिससे की स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक साथ लोकसभा चुनाव लङेगे, वहीं इस समय नेताओ के दुसरे दलो में जाने का सिलसिला शूरू हो गया है।
खबरे आ रहीं की गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी सपा के पाले में जा चुके हैं तो अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडेय ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। अमरोहा के सांसद कुंवर दानिश अली और जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर खुद को पार्टी से अलग करने का संकेत दे दिया है। सूत्रों की मानें तो लालगंज की सांसद संगीता आजाद भी भाजपा में शामिल हो सकती हैं। जानकारों के मुताबिक पार्टी के आधे सांसदों का दूसरे दलों में जाना बसपा के लिए बड़ा झटके के तोर पर देखा जा रहा है। इसकी वजह बसपा का गठबंधन में शामिल नहीं होना बताया जा रहा है। हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती ने छोटे दलों से गठबंधन करने का विकल्प छोड़ रखा है, लेकिन उनके लिए भी बसपा के बजाय इंडिया गठबंधन ज्यादा मुफीद बना हुआ है। वहीं बचे हुए कई सांसदों को भरोसा नहीं है कि पार्टी उनको दोबारा प्रत्याशी बनाएगी, अगर बनाई भी तो उन्हें भरोसा नहीं कि एक बार फीर वह लोकसभा चुनाव जित सकते है।