प्रधान मंत्री मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
Prime Minister Modi gave mantra of victory to party workers;
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन को आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया जिसमें उन्हों ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया कहां, अगले 100 दिन तक नए उमंग, नए उत्साह, नए जोश और नई ऊर्जा के साथ काम करना है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि यदि NDA को 400 के पार ले जाना है तो भाजपा को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा. उन्होंने जैन संत आचार्य विद्यासागर को भी श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है. यह संकल्प विकसित भारत का है. अब देश न छोटे सपनें देख सकता है और न ही छोटे संकल्प ले सकता. आगे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जो काम सदियों से लटके थे, हमने उनका समाधान करने का साहस करके दिखाया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया है. गुजरात के पावागढ़ में 500 साल बाद धर्म ध्वजा फहराई गई है. 7 दशक बाद हमने करतारपुर साहिब राहदारी खोली है. 7 दशक के इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली है.’
पीएम ने अपने बयान में युवाओ को भी साधने की बात कहीं साथ ही, नारी मिशन शक्ति से देश में नारीशक्ति की सुरक्षा और सशक्तिकरण का संपूर्ण इकोसिस्टम बनेगा जिसमें 15 हजार महिला SHG को ड्रोन मिलेंगे.प्रदान मंत्री मोदी ने भारत को 2047 तक विकसीत बनाने की बात कहीं।