कांग्रेस के बाद बसपा के एक नेता की भाजपा में हो सकती है भरती
After Congress, a BSP leader may join BJP;
कांग्रेस के पार्टी के नेताओ के बाद बसपा के एक सांसद की भाजपा में हो सकती है एंर्टी लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका लग सकता है. पार्टी के अंदर बग़ावत हो सकती है. दानिश अली के बाद अब यूपी की लालगंज लोकसभा सीट से सांसद संगीता आजाद पार्टी छोड़ सकती है और जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती है. चुनाव से पहले संगीता आज़ाद का बसपा छोड़ना मेयावती के लिए एक झटके के तोर पर देखा जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक़ वो इसी महीने बीजेपी ज्वाइन कर सकती है. केंद्रीय नेतृत्व की ओर उन्हें हरी झंडी मिल गई है. अब बस सही समय का इंतज़ार है. संगीता आज़ाद के बीजेपी में शामिल होने से आज़मगढ़ और पूर्वांचल की राजनीति पर बड़ा असर पड़ने की आसंका है.