ममता जी आप एक महीला है और आप के राज में महीलाओ के साथ यह सब..

Mamta ji, you are a woman and all this happens with women under your rule.

Update: 2024-02-17 12:09 GMT

पश्चिम बंगाल का उत्तर 24 परगना जिले का संदेशखाली इन दीनो राजनितीक अखाडा बन चुका है भाजपा तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर है, दरअसल, संदेशखालि क्षेत्र की कई महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. कई महिलाओं ने आरोप लगाया है कि शाहजहां और उनके समर्थक रात में उनके घर की बहू-बेटियों को ले जाते थे. अब महिलाएं वहां टीएमसी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं. महिलाओं के इस प्रदर्शन को भाजपा का भी साथ मिल गया है. आप को पता होगा कि पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय की टीम कथित राशन घोटाले में शाहजहां के आवास पर छापेमारी करने गई थी, जिस पर भीड़ ने हमला कर दिया था. वह पिछले महीने से फरार है. ईडी जब इलाके में थी, तभी महिलाओं ने शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर संगीन आरोप लगाए थे.

महिलाओं ने ईडी के सामने आ कर बताया कि, ''टीएमसी के लोग घर-घर जाते हैं. वहां कोई खूबसूरत महिला दिखती है या फिर कम उम्र की कोई सुंदर लड़की दिखती है तो वह लोग उन महिलाओं-लड़कियों को पकड़कर पार्टी के ऑफिस लेकर जाते हैं. वो उन महिलाओं को कई-कई रात तक पार्टी ऑफिस में ही जबरन रखते हैं, उनका रेप करते हैं और जब मन भर जाता है तो उन्हें वापस छोड़ जाते हैं.'' ऐसे में सवाल उठता है कि जब संदेशखाली की महिलाओं के साथ लंबे वक्त से ऐसा अत्याचार हो रहा था, तो उन्होंने पहले आवाज क्यों नहीं उठाईं? इस पर महिलाओं ने कहा, ''ईडी की छापेमारी के बाद जब शाहजहां शेख और उसके आदमी संदेशखाली छोड़कर फरार हो गए, तब हमें बोलने की हिम्मत मिली और अब हमने अपने मुंह बांधकर अपने खिलाफ हुई ज्यादती को मीडिया में बयान किया है.

इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें उन्होंने पुलिस पर संदेशखालि में ‘उपद्रवी तत्वों’ के साथ मिले होने का आरोप लगाया. राजभवन सूत्रों के मुताबिक, बोस ने रिपोर्ट में कहा कि स्थानीय लोग अपने आरोपों की जांच के लिए एक विशेष कार्य बल या विशेष जांच दल का गठन चाहते हैं। बोस ने सोमवार को अशांत क्षेत्र का दौरा किया और प्रदर्शनकारियों से बातचीत भी की. बोस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मैंने पीड़ितों से बातचीत की और संदेशखालि का दौरा करके मामले का जायजा लिया है. मेरी राय में, वहां की स्थिति बेहद निंदनीय है.

Tags:    

Similar News