देश में भारत बंद का दिखा असर

Effect of Bharat Bandh visible in the country

Update: 2024-02-16 11:26 GMT

देश के किसानो के दवारा आज भारत बंद का आवाहन किया है जिसका असर भी दिख रहा खास कर पंजाब और हरयाना में देखा जा सकता है, वहीं पंजाब से आ रहे किसानों के दिल्ली कूच को लेकर आम जनता ने भी बंद का साथ दिया है, किसानो की और से कहा गया कि पंजाब से आने वाला आलू, मटर, और खाने कि सभी प्रकार के वस्तू आ रहें है, हालांकी अभी भी किसानो के उपर आंसू गैस के गोले छोडे जा रहें है। वहीं किसानो और सरकार के बीच कई दोर कि बातचीत कि हो चुकी है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी पानीपत पहुंचे। गुरनाम सिंह ने कहा कि वे किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं। प्रदेश के किसान अपनी मांगों को लेकर आज तीन घंटे पूरे प्रदेश में टोल फ्री कर रहे हैं। शनिवार को तहसील सत्र पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि वह शंभू बॉर्डर पर नहीं जाएंगे।

किसानो के दवारा किए गए भारत बंद का राजनितीक दलो ने भी समर्थन किया जहा पंजाब कांग्रेस ने भारत बंद के दौरान चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया। पीसीसी प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के नेतृत्व में नेताओं ने हरियाणा भाजपा के कार्यालय के सामने नारे लगाए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से उठाकर ले गई। इस दौरान बीएसएफ की एक टुकड़ी भी मौके पर तैनात रही।

वहीं कूछ जगहो पर किसानों के भारत बंद का असर कम दिखाई दिया। दिल्ली-एनसीआर में दुकानें और व्यापारिक-शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह खुले रहे और सामान्य कामकाज जारी है। देश के सबसे बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान में भी बंद का असर कम रहा। इसका बड़ा कारण किसानों के कुछ संगठनों और नेताओं का आंदोलन से दूर रहना हो सकता है।

Tags:    

Similar News