तो इस लिए मनाया जाता है , वैलेंटाइन डे
So this is why Valentine's Day is celebrated;
क्या आप को पता है , की वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है , प्रेमी जोड़े इस दिन को बेसब्ररी से इंतिजार करते है. जिसे दुनिया भर में सेलीब्रेट कीया जाता है , हमारे देश के युवाओ को सायद भारतीय तेवहारो के दिन याद ना हो लेकीन वैलेंटाइन डे याद रहता है , लोगो का मानना है कि वैलेंटाइन डे के दिन प्यार का इजहार करना सही होता है, इस दिन प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं.
वैलेंटाइन डे से जुड़ी कई कहानियां हैं जो कि इसके इतिहास और महत्व को बताती हैं. एक कहानी के अनुसार वैलेंटाइन डे रोम के संत वैलेंटाइन से जुड़ा हुआ है और उनकी याद में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी ‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉरिजन’ नामक बुक में इसका जिक्र किया गया है. इस बुक के मुताबिक रोम के एक पादरी थे जिनका नाम संत वैलेंटाइन था और वह दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने में विश्वास रखते थे. उनका मानना था कि जीवन के लिए प्रेम बहुत जरूरी है. लेकिन रोम के राजा क्लॉडियस को संत वैलेंटाइन की यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी. राजा का मानना था कि प्रेम और विवाह से पुरुषों की बुद्धि पर प्रभाव पड़ता है और वह लक्ष्य से भटक जाते हैं.
इसलिए रोम के राजा सैनिकों और अधिकारियों को विवाह नहीं करने देते थे. लेकिन संत वैलेंटाइन को राजा कि यह बात नागवार थी इसलिए उन्होंने इसका विरोध किया और लोगों को प्रेम के प्रति प्रेरित किया. संत वैलेंटाइन का इस तरह प्रेम और विवाह को बढ़ावा देना राजा को पसंद नहीं आया और उसने क्रोधित होकर वैलेंटाइन को गिरफ्तार करवा लिया.
संत वैलेंटाइन को जेलर की बेटी से प्यार हो गया था. जब 14 फरवरी को उन्हें मारने के लिए ले जाया गया, तो जेलर की बेटी ने उन्हें एक प्रेम पत्र भेजा. जिसमें लिखा था, "तुम्हारे वेलेंटाइन की ओर से". संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी 270 ईस्वी के दिन फांसी दी गई. तब से ही उनकी याद में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का प्रचलन शुरू हुआ और धीरे-धीरे इसे प्यार के दिन के रूप में पूरी दुनिया के लोग मनाने लगे.