पलटूराम ने एकबार फिर मारी पलटी

Palturam turned again;

Update: 2024-01-29 11:52 GMT

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर एनडीए के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली है ,भारत की राजनीती में पलटूराम के नाम से मशहूर नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के जयंती के दिन पाला बदलने का संकेत दे दिया था, जब उन्हों ने सभा में परीवारवाद पर बयान दिया था .नीतीश कुमार ने कहा , "मैं बीजेपी के साथ मिलकर बिहार को सुशासन और विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का दृढ़ संकल्प रखता हूँ।

हम मिलकर समृद्धि और समाज कल्याण के लिए काम करेंगे।" इस बयान के बाद, बीजेपी के नेता ने इस साझेदारी का स्वागत किया और एक समृद्धिपूर्ण और समान सरकार बनाने का आशीर्वाद दिया, इस सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के पद पर एक बार फीर वीराजमान हो गए वही, बीजेपी कोटे से दो नेताओ को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है,

नीतीश कुमार के इस कदम से INDIA गठबंधन पर कई लोगो ने सवाल खडे किए है, वही आरजेडी नेता तेजसवी यादव ने सुलझा हूआ बयान दिया ,कहा 17 महिने में हम ने थके हूए मुख्यमंत्री से काम लीया जो कोई नही करवा सका . 

Tags:    

Similar News