एक बार फिर जेल से बाहर आऐगा, गुरमीत राम रहिम
Gurmeet Ram Rahim will come out of jail once again;
हत्या और बलात्कार के आरोपी गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर से पैरोल मिल गई है, यह पैरोल उसको 5 महीने का दीया गया है.
राम रहिम को मीले इस पैरोल का ऐलान गुरुवार को किया गया था, गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने बलात्कार, हत्या, और अन्य गंभीर आरोपों के लिए आजिवन कारावास की सजा सुनाई थी.
राम रहिम की इस पैरोल के बारे में सुनकर बलात्कार और हत्या के शिकार पीडीतो के परिजनों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यह फैसला न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ है और सरकार को इस पर फिर से विचार करना चाहिए।
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने इस विषय पर टिप्पणी करते हुए कहा, "पैरोल का निर्णय केवल कानूनी प्रक्रिया के आधार पर हुआ है और सभी निर्णय न्यायिक दृष्टिकोण से लिए जाते हैं।"
गुरमीत राम रहीम को 2017 में बलात्कार और हत्या के आरोपों में सजा सुनाई गई थी, सजा होने के बाद राम रहीम को कई दफा पैरोल मील चूकी है। उनके प्रशंसकों में खुशी है, हालांकी राम रहिम को मील रहे बार- बार पैरोल की आलोचना की जा रही है.