विपक्ष ने निकाली भाजपा के धर्म की काट, जोरो सोरों से शुरू हुआ कार्य।

Opposition took out BJP's religion, work started with full swing.;

Update: 2024-01-05 13:45 GMT

2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है, सभी राजनितिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर कार्य शुरू कर दिए है ,जहा भाजपा एक बार फिर अपने पुराने पिच ,धर्म के सहारे चुनाव में उतरने का सन्देश दे रही है .22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश राममय होगा , एक प्रकार से धार्मिक लहर पुरे देश में बहेगी, जब बात धर्म की आती है,तो इस के सामने सारे मुद्दे गोड़ साबित होते है, और ऐसे समय में विपक्ष का मुकाबला भाजपा से है।

वही इंडिया गठबंधन में शामिल राजनितिक दलों ने भी चुनाव को लेकर कार्य सुरु कर दिए है , गठबंधन में शामिल नेताओ के साथ कई दौर की मीटिंग के बाद सीट शेयरिंग को लेकर बात सुरु हो गई है, लेकिन गठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर कुछ जगहों पर रार भी देखने को मिल रहा है जैसे की पक्षिम बंगाल , मुख़्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा की बंगाल की सभी सीटों पर टीएमसी अकेले चुनाव लड़ेगी लेकिन राज्य में लेफ्ट और कांग्रेस भी है. गढ़बंधन में शामिल नेता इस प्रकार से मीडिया में बयान देंगे तो गठबंधन में शामिल नेता गठबंधन पर संदेह करेंगे । वही दूसरी ओर उत्तर प्रदेश को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर बात चित का दौर सुरु हो गया है।

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई है,हालाँकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की सपा के साथ 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात चल रही है 25 से निचे नहीं आएंगे क्यों की कांग्रेस पार्टी 2009 के 23 सीटों के फार्मूला पर चुनाव लड़ेगी इसके निचे आने का सवाल नहीं है। वैसे कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के द्वारा निकलने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रुट देखा जाये तो यात्रा 11 दिनों तक उत्तर प्र्रदेश में रहेगी जिसमे 20 जिलों को कवर किया जायेगा , इस यात्रा के जरिए कांग्रेस पार्टी सूबे में खोई हुई जमीन एक बार फिर तैयार करने की प्रयास करेगी।

Tags:    

Similar News