पीएम मोदी पहुंचे लक्षवद्वीप , फोटो देख कर हो जायेंगे हैरान

PM Modi reached Lakshadweep, you will be surprised to see the photo;

Update: 2024-01-05 13:38 GMT

  प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी लक्षदीप यात्रा पर थे , देश के प्रधान मंत्री है उन्हें वहा जाना चाहिए आखिर लक्षदीप भी तो देश का ही हिस्सा है , वहा जनता की परेशानियों को सुन्ना चाहिए। लक्षदीप के विकाश के लिए उन्हें कार्य करना चाहिए ,जिससे की वहा पर पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिल सके और स्थानीय लोगो को रोजगार मिल सके। आप को बतादे की पीएम मोदी लक्षदीप यात्रा में एक अलग अंदाज में नजर आए ,वहा उन्होंने बीच का आनंद लिया। वही वह स्नॉर्कलिंक की भी कोसिस किए ।

वैसे पीएम मोदी देश के प्रधान मंत्री है, वह जिस प्रकार से विदेशो की यात्राएं करते है ,उसी तरह से देश के राज्यों का भी दौरा करना चाहिए चाहे वह मणिपुर ही क्यों न हो , वैसे हमारे देश का सौभाग्ये है की जब देश का एक राज्य पिछले ८ महीनो से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है और पिछले 8 महीनो में कई राज्यों में चुनाव भी हुए जहा पीएम मोदी ने सभी राज्यों के चुनाव में धुआँधार बीजेपी के लिए प्रचार किया लेकिन पीएम के पास मणिपुर जाने का समय नहीं है जहा के लोग दंगो की आग में झुलस रहे है अब तक सैकड़ो लोगो की मौत हो चुकी है 200 से ज्यादा धार्मिक स्थलों को जलाया गया ,हज़ारो लोग अपना घर छोड़ने पर मज़बूर हुए जिसके बाद वह कैंप में रह रहे है .

इस हिंसा से ईस्ट फर्स्ट का नारा खोखला साबित हुआ है 'मणिपुर की डबल इंजन की सरकार हिंसा को रोकने में विफल रही है.वैसे मणिपुर को लेकर सरकार ने आँख बंद कर रखा है, उसे मानो कोई फर्क नहीं फाड़ता, आखिर जनता का समर्थन जो मोदी को प्राप्त है।

Tags:    

Similar News