बेस्ट द्वारा भेजे गए डिस्कनेक्शन नोटिस के खिलाफ बीजेपी का तीव्र आंदोलन

Update: 2020-07-23 19:24 GMT

मुंबई : मुम्बई के कोलाबा बेस्ट भवन में बीजेपी ने बेस्ट द्वारा भेजे गए डिस्कनेक्शन नोटिस के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया । इस आंदोलन में भाजपा मुम्बई अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढा और स्थानीय बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर भी मौजूद थे इस आंदोलन के जरिये मुंबई भाजपा ने मध्यम वर्ग के सम्मान में पूर्ण रूप से उनके साथ है और कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है यह संदेश देने की कोशिश की साथ ही यह भी कहा कि यह डिस्कनेक्शन नोटिस जब तक वापस नहीं लिया जाता, तब तक बीजेपी आंदोलन करती रहेगी । लेकिन इस आंदोलन की खास बात यह रही कि पूरे मुम्बई शहर में अदानी की और सब लोगो को मनमानी लाइट बिल भेजे गए लेकिन अदानी के खिलाफ भाजपा सड़को पर नही उतरी क्योंकि सभी को पता है कि अदानी के साथ बीजेपी के किस तरह की संबंध है ।

https://youtu.be/j8EQp7go5iE

Similar News