मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की परिवहन मंत्री अनिल परब से 12 घंटे की पूछताछ हुई खत्म, मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री से वर्षा
मुंबई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राजनीतिक उठापटक के दिन ही परिवहन मंत्री अनिल परब को समन कर ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए बुला लिया था। सुबह ईडी के पूछताछ के समयानुसार अनिल परब 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंच गए और दिन भर शिवसेना और महाविकास आघाडी सरकार संकटों से जूझती रही वहीं अनिल परब ईडी के सवालों पर जूझते रहे। उधर पार्टी के लिए संकट खड़ा था इधर ईडी पूछताछ को लेकर अनिल परब परेशान थे। लेकिन 12 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से वो सीधे मिलने पहले मुख्यमंत्री से मिलने वर्षा बंगले पर गए।
ईडी दफ्तर से बाहर निकलने पर अनिल परब ने मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि कहा कि दापोली का रिसोर्ट उनका नहीं उन्होंने इसका स्पष्टीकरण दिया जबकि उसको लेकर मेरे खिलाफ राजनीति की गई है। केंद्र सरकार ने उसके खिलाफ मेरे उपर मामला भी दर्ज किया है। ईडी ने जो प्रश्न पूछा मैंने उसका जवाब दिया है ईडी की जरूरत होगी पूछताछ के लिए मैं हर प्रश्न का जवाब देने को तैयार हूँ आता रहुंगा। ईडी दफ्तर से बाहर निकलने पर अनिल परब ने क्या कहा आप भी सुने
शिवसेना नेता और मंत्री अनिल परब को दुबारा ईडी ने पहला समन 14 जून को किया था लेकिन वो मुंबई से बाहर नासिक में थे उन्होंने न आने की ईडी के सामने असमर्थता बताई। ईडी ने विधान परिषद चुनाव के बाद ही ईडी ने दूसरा समन अनिल परब को जारी कर आज के लिए बुला लिया। इससे पहले पिछले साल 27 सितंबर को अनिल परब से ईडी 8 घंटो से ज्यादा की पूछताछ कर चुकी है। इसके पहले समन पर उन्होंने काम की व्यस्तता का हवाला देकर ईडी से दूसरी तारीख ली थी। अब देखना यह होगा कि अनिल परब ईडी दफ्तर जाते है कि कोई तारीख लेते है।
7 मार्च को आयकर विभाग शिवसेना नेताओं और महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब के करीबी सहयोगियों के कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी 26 मई को महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री अनिल परब 7 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, परब पर करोड़ों की रिश्वत लेने का आरोप था। मंत्री अनिल परब के उनके सरकारी आवास से लेकर बांद्रा के निजी आवास दापोली के गेस्ट हाउस और उनके नजदीकी पुणे के एक व्यापारी सहित कुल 7 जगहों पर छापेमारी थी। शिवसेना नेता और परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ईडी की ये छापेमारी करोड़ों की वसूली के प्रकरण में शुरुआत हुई थी। अनिल परब के खिलाफ करोड़ों रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अनिल परब के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है।