एकनाथ शिंदे को झटक कर आए विधायक नितिन देशमुख लगाए गंभीर आरोप
विधायक आना चाहते है लेकिन एकनाथ शिंदे नहीं आने दे रहे है? गुजरात पुलिस ने मेरे साथ की मारपीट- नितिन देशमुख
नागपुर: शिवसेना नेता और शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के सा बगावत कर दी है। उनकी बगावत में पार्टी के कई विधायक उनके साथ शामिल हो गए हैं। इन सभी विधायकों को लेकर एकनाथ शिंदे सबसे पहले गुजरात के सूरत पहुंचे था। जहां कल तक 25 से 30 लोगों का कयास लगाया जा रहा वहीं आज एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि गुवाहाटी में उनके साथ 40 विधायक हैं। लेकिन अब एकनाथ शिंदे के दावे को झटका लग गया क्योंकि उनके साथ गए विधायक नितिन देशमुख उनको झटक कर वापस आ गए है। कल तक एकनाथ शिंदे के दल में रहे विधायक नितिन देशमुख बुधवार को नागपुर लौट आए।
नागपुर पहुंचने पर नितिन देशमुख ने चौंकाने वाला आरोप लगाया और कहा कि वहां सभी विधायकों को कैद करके रखा गया है। उनके बरगलाकर अपने साथ किया गया है। लेकिन जो आना चाहते है उनको आने भी नहीं दिया जा रहा है। "मैं उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ हूं। मैं शिवाजी महाराज का अनुयायी हूं। मेरे सीने में दर्द होने पर वहां की पुलिस मुझे अस्पताल लेकर गई जहां मुझे धमकाया गया मारपीट तक की गई।
मैंने वहां से जाने के लिए जब एकनाथ शिंदे को झटक दिया तो मेरे खिलाफ खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी गई। पच्चीस लोगों ने मुझे जबरन इंजेक्शन लगाया।जिससे मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया और मुझे अस्पताल जाना पड़ा लेकिन वहां से कैसे मैं बच आया यह ईश्वरीय देन है। गुजरात पुलिस ने मेरा पीछा किया मेरे साथ मारपीट की गई लेकिन मैं वहां से आने में कामयाब रहा।