ठाणे : कोरोना के चलते लॉकडाउन के दरमियान लाखों की संख्या मे लोग बेरोजगार हुए है कई बड़ी बड़ी कंपनियों ने लोगों को नौकरी से निकाल बाहर कर दिया है ऐसे मे ठाणे महानगरपालिका ने नौकरी के लिए नर्स के पद के लिए बड़ी संख्या मे भर्ती शुरू कर दी है। जिन लोगों ने नर्सिंग का कोर्स किया है और जो इस पद के लिए पात्र है वे (GNM and ANM) सरकारी नोकरी के लिए अर्ज कर सकते है। इन रिक्त पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार को सीधे चुना जाएगा।
पद - नर्स (GNM and ANM)
रिक्त जगह - 1830
पात्रता - GNM/B.Sc नर्सिंग डिग्री, ANM मे डिग्री (2 से 3 साल का अनुभव)
उम्र - नियमानुसार
सैलरी - 35 से 40 हजार रुपये प्रति महिना.
ऑनलाईन अर्ज भरने की आखिरी तारिख 28 जुलाई 2020 है .
इस पद के लिए उम्मीदवार को ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करना होगा
https://thanecity.gov.in/tmc/CitizenHome.html या https://est.tmconline.in/ इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है और फॉर्म भरकर 28 जुलाई तक जमा कर सकते है। उम्मीदवार का चुनाव करते समय लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर चुनाव किया जाएगा।इसके अतिरिक्त फिजिकल फिटनेस मेडिकल फिटनेस होना अत्यंत जरूरी है। फ्रेशर्स भी इस पद के लिए अर्ज कर सकते है और इन खाली पदों पर काम करने के लिए ठाणेकर होना जरूरी है यानि ठाणे का रहिवासी होना चाहिए ।