कणकवली और वाशिम में तीन बड़े सड़क हादसे, 4 की मौत 3 गंभीर रूप से घायल एंबुलेंस में लगी आग
टायर फट गया डिवाइडर के दूसरी तरफ पलट गई जाइलो कार दो की मौत एक घायल
सावंतवाडी बांदा से कणकवली की ओर जा रही एक जाइलो कार मुंबई-गोवा राजमार्ग पर नेमाले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार का टायर फटने से डिवाइडर के दूसरी तरफ पलट जाने से हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह सड़क हादसा ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ ऐसा बताया जा रहा है। मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है जबकि घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद घायल और मृतक काफी समय तक सड़क पर पड़े हुए थे।
घायल को अस्पताल लेकर जाते समय एंबुलेंस में लगी आग
वहीं हादसे में घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए बुलाई गई एंबुलेंस में कुछ दूरी के बाद आग लग गई। बांदा में जहां घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा थ। यह हादसा हादसे से 200 मीटर की दूरी पर ही हुआ वहीं कुछ ही दूरी पर एंबुलेंस में आग लग गई। गनीमत यह रही कि मरीज, चालक और चिकित्सा अधिकारियों को बाहर निकालकर बड़ा हादसा होने से टल गया। जली एंबुलेंस में सिलेंडर फटने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
वाशिम में ट्रक टक्कर में दो की मौत दो घायल
वाशिम में दो ट्रकों के बीच हुए भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई हादसा काफी भयानक था। दोनों तरफ से आमने सामने ट्रकों के लडने से दो लोगो की जगह पर ही और दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। कारंजा तालुका में शेवंती फाटक के पास दो ट्रकों में एक भयानक दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को आगे के इलाज के लिए अकोला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस एक्सीडेंट की जांच कर रही है, दोनों की हादसों में मारे जाने और घायलों की सूचना पुलिस द्वारा ट्रक के आधार पर मालिकों को दे दी है।