Mahua Moitra : महुआ मोईत्रा की संसद सदस्यता खतरे में ?

Update: 2023-11-10 10:08 GMT

Mahua Moitra - Member of the Lok Sabha 

TMC की सासंद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर निलंबन का खतरा मंडरा रहा है | लोकसभा की एथिक्स कमिटी (Ethics Committee) ने 6-4 बहुमत से महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की है | आपको बता, दे कि ऐसा पहली बार हो रहा है, कि किसी एथिक्स कमिटी (Ethics Committee) ने किसी सासंद को बर्खास्त करने के पक्ष में वोट दिया है | बीजेपी (BJP)  सासंद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने TMC सांसद महुआ मोईत्रा (Mahua Moitra) पर गंभीर आरोप लगाये थे | दुबे (Nishikant Dubey) का कहना था की, महुआ मोईत्रा ने सवाल पुछने के बदले में पैसे लिए थे | व्यापारी दर्शन हिरानंदानी के कहने पर संसद में अडानी ग्रुप (Adani Group) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सांसद महुआ मोईत्रा (Mahua Moitra) ने निशाने पर लिया था, ऐसा आरोप भाजपा सांसद दुबे ने किया था | संसद मे इस तरह से सवाल पुछने पर मोईत्रा को गिफ्ट्स भी मिला करते थे, ऐसा भी आरोप सांसद दुबे ने लगाया था | जब से महुआ पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में फसी हुई है , तब से TMC ने उनका खुलकर समर्थन नही किया था | लेकिन , गुरुवार को TMC के नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने महुआ का समर्थन किया और यह कहा कि, जो भी सरकार से अडानी के मुद्दे पर सवाल पूछ रहा है, उसे परेशान किया जा रहा है | हालांकि, लोकसभा के पूर्व महासचिव पीडीटी अचारी (PDT Achary) ने कहा है, कि पैसे के बदले सवाल पूछने के आरोप ने 2005 में भी 11 सासंदो को बर्खास्त किया गया था , लेकिन राज्यसभा कि एथिक्स कमिटी (Ethics Committee) और लोकसभा की इन्क्वायरी कमिटी (Enquiry Committee) की सिफारिश बटी हुई थी |


Full View


Tags:    

Similar News