मुंबई। सांगली मिरज कुपवाड महानगरपालिका मृत व्यक्ति का स्वागत करने वाली देश की पहली महानगरपालिका बन गई है। सत्ताधारी व मनपा प्रशासन का दिमाग ठीक है या नहीं इस तरह के सवाल अब यहां के लोग उठाने लगे हैं।
मरने के बाद इंसान शोक में डूबा रहता है। परंपरा के अनुसार मृत शरीर का अंतिम संस्कार करने हेतु एकत्र होकर एक दूसरे को तसल्ली दी जाती है, मगर इस दुख की घड़ी के समय में सुस्वागतम बोर्ड लगाकर डीजल दाहिनी का उद्घाटन कर लोगों की भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है।
मनपा प्रशासन के इस कृत्य पर मदनभाऊ पाटील युवा मंच के जिलाध्यक्ष आनंद लेंगरे ने जाहीर निषेध करते हुए कहा कि आगे इस तरह की घटना घटी, तो तीव्र आंदोलन कर सत्ताधारी व मनपा प्रशासन का दिमाग ठीक करने के लिए आंदोलन करेंगे।