मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में महाराष्ट्र रोडवेज की बस पलटी, 13 लोगों की मौत
खरगोन: मध्य प्रदेश में महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस का एक्सीडेंट हो गया है. मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद खलघाट में यात्रियों से भरी एक बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी. चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस पानी में गिर गई। रिपोर्ट के मुताबिक, यह बस महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम की थी। यह बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी। बस को नदी में तैरता देख घाट पर मौजूद लोग और नाविक तुरंत नदी में बस के पास पहुंचे और यात्रियों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए। खबरों के मुताबिक नर्मदा नदी से अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं और बचाव कार्य जोरों पर है. इस घटना में बस से 15 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मध्यप्रदेश के धार में 50 यात्रियों से भरी इंदौर-पुणे बस नर्मदा नदी में गिरी, अब तक 13 शव निकाले गए #Roadaccident #MadhyaPradesh pic.twitter.com/twFEuP0zeg
— Max Maharashtra Hindi (@max_hindi) July 18, 2022
सिस्टम द्वारा क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाल लिया गया है। इंदौर के आयुक्त और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बस रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी खलघाट पर बस ने 10 मिनट का ब्रेक लिया। सूत्रों ने बताया कि गलत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के लिए रेलिंग नदी में गिर गई। हालांकि बारिश के कारण बचाव कार्य मुश्किल होता जा रहा है। इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से 12 यात्री सवार हुए। इस बस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है. उन्होंने एसडीआरएफ को मौके पर भेजने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री लगातार खरगोन, इंदौर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं।
इंदौर बस हादसा मरने वालों में 11 लोगों के बस ड्राइवर और कंडक्टर का समावेश हैमृतकों में से 8 की पहचान कर ली गई है और उनका विवरण इस प्रकार है...
1. चेतन पिता राम गोपाल जांगिड़ निवासी नंगल कला गोविंदगढ़ जयपुर राजस्थान
2. जगन्नाथ पिता हेमराज जोशी उम्र 70 वर्ष निवासी मल्हारगढ़ उदयपुर राजस्थान
3. प्रकाश पिता श्रवण चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी शारदा कॉलोनी अमलनेर जलगांव महाराष्ट्र
4. नीबाजी पिता आनंद पाटिल उम्र 60 वर्ष निवासी पिलोदा अमलनेरगा
5. महिला कमला भाई पति निंबाजी पाटिल आयु 55 वर्ष निवासी पिलोदा अमलनेर जलगांव
6.चंद्रकांत पिता एकनाथ पाटिल आयु 45 वर्ष निवासी अमलनेर जलगांव (ऊपर 1 से 6 तक के मृतक की पहचान आधार कार्ड से की जाती है)
7. श्रीमती अरवा पति मुर्तजा बोरा उम्र 27 वर्ष निवासी मुर्तिजापुर अकोला महाराष्ट्र परिवार द्वारा पहचाना गया
8.सैफुद्दीन पिता अब्बास निवासी नूरानी नगर इंदौर परिवार द्वारा पहचाना गया
खलघाट की इस हृदय विदारक दुर्घटना ने हमारे कई अपनों को हमसे असमय छीन लिया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 18, 2022
हृदय दु:ख और पीड़ा से भरा हुआ है। दु:ख की इस घड़ी में मैं शोकाकुल परिवारों के साथ हूं।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें।
।। ॐ शांति ।। https://t.co/uVTAOIKnvw