"महाराष्ट्र जल रहा है और शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार शर्मनाक राजनीती का सहारा ले रही है "- संजय राउत
Indian Politician Sanjay Raut
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हो रहे मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच राज्य की स्थिती पर चर्चा करने के लिए बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है| जिसमें शिवसेना ( यूबीटी ) के अध्यक्ष उध्दव ठाकरे को बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है| मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शिवसेना ( यूबीटी ) को आमंत्रित न करने पर संजय राउत ने राज्य सरकार की आलोचना की है |
राउत ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा, कि " महाराष्ट्र जल रहा है और शिंदे के नेत्तृववाली सरकार शर्मनाक राजनीती का सहारा ले रही है| उन्होंने ऐसे दलोंके नेताओं को भी आमंत्रित किया है, जिनका केवल एक विधायक है या जिनके पास कोई विधायक नही है |"