अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कि गई कटौती

Update: 2024-03-08 09:51 GMT

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को वडी सौगात देने का ऐलान किया. पीएम ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने का फैसला किया है. इस घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई में मदद करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है. यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘जीवनयापन में आसानी’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.’

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के भाव में राहत देने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले पर विपक्षी दलो कि ओर से कहां गया की लोकसभआ चुनाव कि वजह से सरकार ने सिलेंजर के दाम कम किए है।

महज एक से दो महिने बाद देश में आम चुनाव होने हैं और उससे पहले मोदी सरकार का यह फैसला देश के करोड़ों लोगों के लिए राहत लेकर आने वाला है. इससे पहले मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर ले रही गरीब महिलाओं को प्रति सिलेंडर ₹300 की सब्सिडी देने का फैसला किया था. अगले वित्त वर्ष 1 अप्रैल से यह व्यवस्था लागू होने वाली है. पिछले साल अक्टूबर में मोदी सरकार ने 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर पर ₹200 की जगह 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने का फैसला किया था.

आप को बता दे कि पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम लोगों के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में ₹200 की कटौती की थी और इसका भाव 1100 रुपए से 900 रुपए हो गया था.

वहीं मुंबई में अभी तक यह सिलेंडर 902.50 रुपये का मिल रहा था जो अब 802.50 रुपए का मिलेगा. राजधानी दिल्ली वहीं इसकी कीमत 903 रुपये में अभी तक थी 100 रुपए की राहत के बाद यह 803 रुपए में मिलेगा.

Tags:    

Similar News