कंगना का संजय राउत को चैलेंज किसी के बाप में हिम्मत है,तो रोक लो आ रही हूं मुंबई!
मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत और संजय राउत की जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है । संजय राऊत ने कहा था कंगना को अगर मुंबई मे डर लग रहा है तो मुंबई ना आए और कंगना को बातों ही बातों मे संजय राऊत ने मुंबई ना आने की चेतावनी दी थी।
उसके बाद अब कंगना ने सीधे संजय राऊत को चेतावनी देते हुए चैलेंज किया है और कहा है कि मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूँ किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक लो… उसके बाद अब संजय राऊत ने भी कहा है कि मैं शिवसैनिक हूँ धमकी नहीं देता हूँ एक्शन करता हूँ ॥