कार में बैठने वाले सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट लगाना अब होगा अनिवार्य : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
पहले शिवसंग्राम के अध्यक्ष पूर्व विधायक विनायक मेटे की सड़क हादसे में मौत से महाराष्ट्र सदमे से उभरने ही नहीं था कि उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष सायरस मिस्त्री की मौत ने एक बार भी सरकार को सोचने के लिए विवश कर दिया जिसके तहत केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने अब चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट अनिवार्य करने का फरमान जारी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन ग़करी ने इसकी घोषणा की है कि इसको सख्ती के साथ लागू किया जाएगा सीट बेल्ट पर चालान कटना तय है कार में बैठने वाले आगे पीछे सभी लोगों को सीट बेल्ट होगा लगाना अब जरूरी। विनायक मेटे और सायरस मिस्त्री एक्सीडेंट की पुलिस जांच के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जांच के आदेश भी दिए है।
स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, मुंबई: मुंबई शहर में कई लाख चार पहिया वाहन चालक हैं। इसके ड्राइवर पुणे-मुंबई एक्सप्रेस से टूरिस्ट बिजनेस कर रहे हैं। इसलिए पिछली सीट के यात्रियों को सीट बेल्ट पहनने की सलाह दी जाती है। इनमें से कुछ यात्री नियमों का पालन करते हैं। कुछ यात्री नियमों का पालन नहीं करते हैं। कुछ चालकों का कहना है कि जब आपातकालीन ब्रेक दबाने का समय आता है, यदि पीछे बैठे यात्री अपनी सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करते हैं, तो उनका सिर हमारे सिर पर लग जाएगा, इसलिए हम दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं कर सकते। इसलिए विदेश से कुछ लोग ओला या उबर से यात्रा करते समय भारत आते हैं, वे पहली बार सीट बेल्ट का उपयोग करते हैं। वे नियमों का सख्ती से पालन करते हैं लेकिन जब भारत में लोग कार या टैक्सी से यात्रा करते हैं तो वे नियमों का पालन नहीं करते हैं। कुछ ड्राइवरों ने टिप्पणी की है कि जब हम ड्राइवर के रूप में उन्हें गाद लगाने की सलाह देते हैं तो उन्हें गुस्सा आता है।
मुंबई पुलिस की अपील महज ३० सेकंड की एक बार जरूर सुनें
निजी वाहन चालकों और सह-यात्रियों के लिए भी सीट बेल्ट अनिवार्य किया जाएगा सरकार इसका सख्ती से निर्देश देकर सीट बेल्ट न लगाने वालों पर कार्रवाई करने वाली है। मुंबई में कई जगहों पर सीट बेल्ट न लगाने से हादसे होने की आशंका जताई जा रही है। सीट बेल्ट केवल ड्राइवरों तक ही सीमित नहीं है, पीछे बैठे लोगों के लिए भी सीट बेल्ट अनिवार्य है। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को पालघर में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और जाने-माने बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री का कल एक सड़क हादसे में निधन हो गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि डिवाइडर से टकराने से पहले उसकी लग्जरी कार पूरी रफ्तार से दौड़ रही थी। इतना ही नहीं, पिछली सीट पर बैठे दोनों व्यक्तियों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पालघर में चारोटी चेक पोस्ट को पार करने के बाद उनकी कार ने महज 9 मिनट में 20 किमी की दूरी तय की तेज रफ्तार कार और सीट बेल्ट न होने से पीछे बैठे सायरस मिस्त्री और जांजगीर पंडोले की मौत और आगे की सीट पर बैठी जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले और उनके पति दारियस पंडोले इस हादसे में बाल-बाल बच गए लेकिन बुरी तरह से घायल हो गए क्योंकि वो आगे बैठे थे और दोनों सीट बेल्ट लगाया था।
हाल में ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन (सड़क सहायता मिशन) को चैंपियन बनने के लिए महानायक अमिताभ बच्चन का समर्थन मांगा था और और उनके निवास स्थान पर जाकर मुलाकात भी की थी उस पर उनकी पहल जारी है। देश में एक्सीडेंट कम हो इसको लेकर जोरों पर विचार किया जा रहा है। अपने कार्यकाल में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देशभर को उम्मा और बेहतरीन सड़कों से जोड़ा है, पहले की सड़कों की तुलना में अबकी सड़कों की स्थिति बहुत बढ़िया है लेकिन सड़क यातायात के नियमों को ताक पर रख नहीं बल्कि ध्यान में रखकर सफर करें तब।कहते है खुली सडक और शीशे की तरह चमकता रास्ता होतो भला रफतार के दिवानों मन न मचले ऐसा हो नहीं सकता। आज कैसी है देश में सड़कों स्थिती खुद सुनें परिवहन मंत्री की जुबानी
यदि चालक सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करता है तो उन पर आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस द्वारा जुर्माना लगाया जाता है। साथ ही सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने पर चालक के पीछे बैठे यात्रियों पर भी जुर्माना लगाया जाना चाहिए। कुछ निजी चालकों का कहना है कि ऐसे नियम बनाए जाने की मांग पर मुहर लग गई है। रोड एक्सीडेंट के हादसों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है, सरकार की दो पहिया वाहन चालकों के साथ पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाने की मुहिम के तहत कई राज्यों में अनिवार्य किया गया लेकिन मामला ढाक के तीन पात जैसा ही देखने को मिल रहा है मुश्किल में बाइक सवार कानून के चलते हेलमेट पहनते दिखता है लेकिन पीछे बैठने वाला बिना हेलमेट के ही दिखता है। CRIF के अंतर्गत सड़क परियोजनाओं के संबंध में और वाहनों में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिए जाने के संबंध में लोकसभा में केंद्रीय मंत्री #nitin_gadkari का उत्तर। #QuestionHour में लोकसभा में जमकर उनके बयानों पर बंद करो बंद करो के सुने नारे