अयोध्या। आज सबसे पहले श्रीगणेश पूजन हुआ। इसके बाद पूजा पाठ का क्रम 5 अगस्त तक जारी रहेगा, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचकर भूमि पूजन करेंगे। मेहमानों की लिस्ट में कुछ मुस्लिम भी शामिल हैं। ये हैं - मुस्लिम पक्षकार रहे हाजी महबूब, इकबाल अंसारी, लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले पद्मश्री मुहम्मद शरीफ।
अयोध्या का पहला निमंत्रण राम मंदिर केस में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को दिया गया। बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को अयोध्या में रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन समारोह का आमंत्रण मिलने पर खुशी जताई है। वह प्रधानमंत्री को रामनामी और मानस भी भेंट करेंगे। इस बीच, भाजपा नेता और राम मंदिर आंदोलन का हिस्सा रहीं उमा भारती ने कहा है कि वे 5 अगस्त को अयोध्या में रहेंगी, लेकिन भूमि पूजन वाले स्थल पर नहीं जाएंगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया, जब से मैंने अमित शाह तथा यूपी के भाजपा नेता के बारे में कोरोना पोजिटिव होने का सुना, तभी से मै अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिये ख़ासकर नरेंद्र मोदी जी के लिए चिंतित हूं। उमा भारती ने आगे लिखा, मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी। कल शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।
ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी और सैकडों लोग उपस्थित हों, उस स्थान से दूरी रखूंगी। तथा नरेंद्र मोदी और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुंचूंगी। यह सूचना मैंने अयोध्या में रामजन्मभूमिन्यास के वरिष्ठ अधिकारी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है कि नरेंद्र मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम के समय उपस्थित समूह के सूची में से मेरा नाम अलग कर दे।