IPL: नए लुक में धोनी, सोशल मीडिया पर ट्रेंड, फैंस ने कहा सिंघम, पत्नी बोली हैंडसम
चेन्नई। MS Dhoni लंबे इंतजार के बाद मैदान पर उतरे और IPL 2002 के ओपनिंग मैच में Chennai Super Kings को जीत दिलाई। आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है. एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस को ओपनिंग मैच में 5 विकेट से शिकस्त देकर अपने अभियान का विजयी आगाज किया.
यह मैच धोनी के लिए बेहद खास था. क्योंकि धोनी पूरे 437 दिन बाद क्रिकेट मैदान पर उतरे थे. हालांकि जब धोनी टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो उनका लुक वायरल हो गया.उनका लुक साउथ इंडियन फिल्म के सुपर स्टार सूर्या के फिल्म सिंघम वाले लुक से काफी मिलता जुलता नजर आया. धोनी ने अलग स्टाइल में अपनी दाढ़ी-मूंछ रखी थी।
कुछ फैंस ने कहा कि सिंघम की वापसी हो चुकी है। कुछ फैंस का मानना है कि लड़कों को नया बीयर्ड गोल मिल गया. कल से लोग सैलून पर कहेंगे कि भैया धोनी जैसा बीयर्ड सेट कर दो, साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर धोनी के नए लुक की फोटो शेयर करके कहा कि कितना हैंडसम है।