19 नंवबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में का फाइनल क्रिकेट मैच का मुकाबला होने जा रहा है | भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया(india vs australia) का यह क्रिकेट वर्ल्ड कप (world cup) के फाइनल मैच को लेकर लोगों में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है | ऐसे में क्रिकेट वर्ल्ड कप (world cup) के इस फाइनलमैच में अमेरिकी सिगंर दुआ लीपा ( Dua Lipa ) अपने गानों पर परफॉर्म करने वाली है | यह सब जानकारी क्रिकेट के खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubhman Gill) , केएल राहुल (KL Rahul) और केन विलियमसन (kane williamson) से दुआ लीपा ( Dua Lipa) की बातचीत से खुली | यह सब एक वर्चुअल बातचीत था , जिसमें भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने दुआ लीपा ( Dua Lipa )से बातचीत के दौरान पूछा , की क्या वह क्रिकेट वर्ल्ड कप (world cup) के क्लोसिंग सेरेमनी (closing ceremony) में परफॉर्म करेगी | जिसके बाद दुआ लीपा ( Dua Lipa) ने जवाब दिया कि , क्योंकि यह स्पोर्टस इवेंट है इसलिए वह " One Kiss" या "Physical" सॉन्ग या फिर अपना नया गाना गाएगी | आपको, बता दे कि दुआ लीपा ( Dua Lipa) की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है | वह एक सिंगर के साथ-साथ एक्ट्रेस भी है | अब इस क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में दुआ लीपा परफॉर्म करने के लिए कितने पैसे लिए यह तो पता नहीं , लेकिन जानकारी के मुताबिक वह एक इंवेट परफॉर्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करती है |
The Pitch is perfect as @DUALIPA joins the @cricketworldcup spectacle taking questions from @klrahul @ShubmanGill #KaneWilliamson @dazmitchell47 & about the song she'd perform at the #CWC23 closing ceremony!
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 15, 2023
Tune-in from 12PM today in the Semi-final 1 #INDvNZ#WorldCuponStar pic.twitter.com/rTk8NLqPoW