INDvsAUS ICC World Cup Final Special Train : मुबंई से अहमदाबाद के लिए खास रवाना हुई वंदे भारत
ICC World Cup Final Special Train
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) वालो के लिए आज का दिन बहोत ही खास होने वाला है | क्योंकि आज भारत बनाब ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) का फाइनल मैच खेला जा रहा है | इस मैच का काउंटडाउन शुरु हो गया है | इस मैच को लेकर लोग चिंतित भी है और साथ-ही-साथ लोगों में जोश भी दिखाई दे रहा है | भारत बनाब ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) का यह मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा | इस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) का खास मैच देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स (Richard Marles) , भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी आनेवाले है | ऐसे में भारतीय रेल्वे ने इस क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world cup) के लिए खास घोषणा की है | की स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) मुबंई से अहमदाबाद (Mumbai to Ahmedabad) के लिए खास रवाना हो गई है | ट्रेन नंबर 09035 आज सुबह रविवार को मुबंई सेंट्रल (Mumbai Central) से सुबह के 05:15 बजे रवाना हो चुकी है | अब यह ट्रेन 10:40 मिनट पर पहुंच चुकी होगी | इसके बाद ट्रेन नंबर 09035 दूसरे दिन यानि की 20 नवंबर को सोमवार रात 02:00 बचे अहमदाबाद से रवाना होकर मुबंई सुबह 07:25 बजे पहुंचेगी |