INDIA vs WI : T20 मैच सीरीज में सूर्यकुमार ने कोहली - रोहित का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5वीं मैच सीरिज मे अपना धौंस जमाया

INDIA vs WI: In T20 match series, Suryakumar broke Kohli-Rohit's record and got his confidence in the 5th match series;

Update: 2023-08-09 07:06 GMT

Suryakumar Yadav ,Indian Cricket Team 

तीसरे T20 मैच सीरीज मे वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच मे सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर गरजा | इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार बल्लेबाजी दिखाते हुए 44 गेंदो में 83 रन बनाया | इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की और 5 मैचों की सीरीज में अपनी जगह बना ली। इसी के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट मैच में अपने 100 छक्के क्रिकेट मैच मे पूरे किए | आपको बता दे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद सूर्यकुमार ऐसे तीसरे खिलाड़ी बने जिन्होने न केवल 50 मैचों मे यह कीर्तिमान दर्ज कर इस मैच मे उन्होने सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है | 

Tags:    

Similar News