India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर टकराव देखने मिल सकती है ?
भारत ने 13 सितंबर , मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में एशिया कप २०२३ (Asia cup 2023) के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन में हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है | इससे पहले हुए मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया था | भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर 10वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुचा है | भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 213 रन बनाए | भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 53 रन बनाए तो वही भारत के खिलाफ खेल रही टीम श्रीलंका ने 41.3 ओवर में 172 रन ही बना सकी | भारतीय खिलाड़ी कुलदीप यादव ने 43 रन और 4 विकेट लिए और श्रीलंका के खिलाड़ी दुनिथ वेलालगे ने 42 रन बनाए और 5 विकेट लिए | , तो वही धनंजय डिसिल्वा ने 41 रन बनाए | दुनिथ वेलालगे ने पहले ही विकेट मे शुभमन गिल का विकेट लेते हुए , भारतीय खिलाड़ी को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिए | दुनिथ वेलालगे ने विराट कोहली को 3 , रोहित शर्मा को 53 , केएल राहुल 53 और ईशान किशन 33 रन बनाकर आउट किए | दुनिथ वेलालगे ने अपने आखिरी गेंद मे हार्दिक पाडंया को आउट किया |
आपको , बता दे कि 17 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के एक बार ओर भिड़त देखने को मिल सकती है | क्योंकि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गुरुवार को होनेवाले मैच में जो टीम जीतने वाली होगी , वो टीम भारत के खिलाफ मैच खेलेगी |