India vs Ireland 3rd T20 Match : आयरलैंड में भी भारत का डंका, 2-0 के साथ जीत की हासील

पहले से ही आयरलैंड के खिलाफ भारत का रिक़ॉर्ड शानदार रहा | भारत और आयरलैंड के मैच की खास बात यह थी की, यह तीनों मैच आयरलैंड के जमीन पर ही खेली गई थी |;

Update: 2023-08-25 10:06 GMT

India vs Ireland 3rd T20 Match 

India vs Ireland Score : बारिश और मैदान गीला होने के कारण तीसरा टी-20 मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। भारत ने सीरीज 3-0 से जीती.

24 अगस्त को भारत और आयरलैंड के बीच यह तीसरी टी20 मैच खेली गई थी | और इस मैच की खास बात यह है , की तीनों में भारत को ही जीत मिली थी | पहले से ही आयरलैंड के खिलाफ भारत का रिक़ॉर्ड शानदार रहा | भारत और आयरलैंड के मैच की खास बात यह थी की, यह तीनों मैच आयरलैंड के जमीन पर ही खेली गई थी | अगर ये मैच आयरलैंड भारत के खिलाफ जीतता था तो यह आयरलैंड की उसकी पहली और एक ऐतिहासिक जीत होती थी | हालांकि भारत और आयरलैंड के बीच का मुकाबला तीसरे टी20 बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया है। मैच बगैर टोस के ही रद्द कर दिया गया |

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी मे भारत ने पहला टी20 मैच दो रन से जीता था और द विलेज, डबलिन में खेले गए दोनों मैचों में 33 रन से जीत हासिल की थी। भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीती | भारत अब अगले हफ्ते शुरू होने वाले एशिया कप में एक्शन में नजर आएगी। भारत ने अपना अभियान 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किया है , जिसके दो दिन बाद वे नेपाल से भिड़ेंगे।

Tags:    

Similar News