प्रदेश की सामान्य जनता के बैंक खातों में दिवाली गिफ्ट के रूप में जमा करें 3 हजार रुपए​- ​नाना पटोले की शिंदे – फडणवीस सरकार से मांग

Update: 2022-10-06 14:20 GMT

स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, मुंबई:​ ​राज्य सरकार की कैबिनेट ने दीपावली पर राशन कार्ड धारकों को 100 रुपए में राशन की दुकानों से एक किलो चनादल, चीनी, सूजी और एक लीटर पाम तेल देने का निर्णय लिया है। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार का यह दीपावली गिफ्ट नाकाफी है । उन्होंने कहा कि सरकार को महंगाई को देखते हुए हर सामान्य परिवार के बैंक खाते में 3 हजार रुपए दीवाली गिफ्ट के रूप में जमा कराना चाहिए।

इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखे पत्र में नाना पटोले ने कहा कि राज्य के लोगों की दीवाली को मीठा बनाना सरकार का कर्तव्य है। विशेष रूप से ऐसी स्थिति में जहां महंगाई दर में काफी तेजी से इज़ाफा हुआ है। किराना समेत अन्य जरूरी सामान खरीदना आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है। राज्य सरकार ने 100 रुपये में जो चार सामान देने का फैसला किया है, वह एक परिवार के लिए अपर्याप्त और बहुत ही कम है। पटोले ने कहा कि अगर सरकार चाहती है कि प्रदेश के लोगों की दिवाली खुशहाल और मधुर हो तो अति संवेदनशील मुख्यमंत्री होने के नाते एकनाथ शिंदे को हर राशन कार्ड धारकों के खाते में 3 हजार रुपए जमा करना चाहिए।

Tags:    

Similar News